You are currently viewing बठिंडा एयरपोर्ट पर हड़कंप, दो यात्रियों के पास से मिले जिंदा और खाली कारतूस

बठिंडा एयरपोर्ट पर हड़कंप, दो यात्रियों के पास से मिले जिंदा और खाली कारतूस

बठिंडा: बठिंडा स्थित सिविल एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां दो यात्रियों के पास से 32 बोर के दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बठिंडा जिले के गांव विरक कलां स्थित सिविल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान यात्रियों के हैंडबैग से 32 बोर के दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इन यात्रियों की पहचान गुड़गांव के विक्रम सिंह और जिला फाजिल्का के गुरविंदर सिंह के रूप में की है।

थाना सदर में मामला दर्ज कर रहे जांच अधिकारी मंदिर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ये कारतूस कहां से लाए गए थे और इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है और क्या ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Panic at Bathinda airport, live and empty cartridges found with two passengers