You are currently viewing DIPS में अंतर सदन प्ले प्रतियोगिता में आइवरी हाउस ने पाया स्थान

DIPS में अंतर सदन प्ले प्रतियोगिता में आइवरी हाउस ने पाया स्थान

जालंधर: बच्चों की अंग्रेजी भाषा के उच्चारण में सुधार लाने के लिए डिप्स स्कूल रईया में अंतर सदन इंग्लिश प्ले एक्टमेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान चारों सदनों के विद्यार्थियों ने करूणा, दया और समाज की भलाई के लिए बलिदान विषय पर नाटक पेश किया। यह प्ले टीचर रितु शर्मा और नवरोज कौर की अध्यक्षता में करवाए गई।

नाटक के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि किस तरह से करूणा, दया की भावना से हम समाज में बदलाव ला सकते है। प्रतिभागियों ने विभिन्न कहानियों के माध्यम से यह संदेश अपने सहपाठियों तक पहुंचाया। प्रतियोगिता में आइवरी हाउस के विद्यार्थी गुरतेज सिंह, अमरोजप्रीत कौर, नेहादीप कौर, गुरनूर कौर, इशिका, जसनूर सिंह, रूपिंदर सिंह, गुरशरण सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Ivory House secures place in DIPS Inter House Play Competition