You are currently viewing लुधियाना में IELTS इंस्टीट्यूट को खोलने के आदेश जारी, 50 फीसदी क्षमता के साथ लगेंगी कक्षाएं

लुधियाना में IELTS इंस्टीट्यूट को खोलने के आदेश जारी, 50 फीसदी क्षमता के साथ लगेंगी कक्षाएं

लुधियाना (अनिल अग्निहोत्री): पंजाब में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को 25 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस बीच लुधियाना के उपायुक्त ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उपायुक्त वरिंदर शर्मा ने 2 बैच में IELTS सेंटर खोलने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बता दें कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार, IELTS कक्षाएं 2 बैचों में 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगी। IELTS केंद्रों को कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा। IELTS केंद्रों पर आने वाले छात्रों के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा। IELTS केंद्रों में पूरी तरह से टीकाकरण वाले छात्र ही आ सकते हैं।

Orders issued to open IELTS Institute in Ludhiana