You are currently viewing पंजाब में एक बार फिर गैस लीक से मचा हड़कंप, स्कूल में पढ़ रहे छात्रों और शिक्षकों की हालत बिगड़ी- एहतियात के तौर पर पूरा इलाका सील

पंजाब में एक बार फिर गैस लीक से मचा हड़कंप, स्कूल में पढ़ रहे छात्रों और शिक्षकों की हालत बिगड़ी- एहतियात के तौर पर पूरा इलाका सील

नंगल: पंजाब के लुधियाना में 30 अप्रैल को हुई गैस रिसाव की घटना को अभी कुछ दिन ही बीते है कि अब नंगल से दूसरी घटना सामने आई है। पंजाब अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (पीएसीएल) के संयंत्र में रिसाव के कारण संदिग्ध जहरीली गैस से बीमार हुए कई बच्चों सहित अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण आसपास के क्षेत्र में स्थित सेंट सोल्जर प्राइवेट स्कूल के कई स्कूली बच्चे सहित सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया है। घटना को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दुख जाहिर किया है।

Once again gas leak created stir in Punjab, condition of students and teachers studying in school worsened – entire area sealed as a precaution