You are currently viewing DIPS में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर बच्चों ने भारत को शिक्षित बनाने का लिया संकल्प

DIPS में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर बच्चों ने भारत को शिक्षित बनाने का लिया संकल्प

जालंधर (अमन बग्गा): विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाने के लिए डिप्स स्कूल गिल्जियां में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विभिन्न गतिविधियों जैसे कि पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और सेमिनार का आयोजन किया गया। विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जसनीत कौर, सेहजलप्रीत कौर, अभिजोत सिंह, जैसमीन कौर, हुसनदीप कौर, मनदीप कौर, प्रभलीन कौर आदि छात्राओं ने भारत को शिक्षित बनाने का संकल्प लिया।

इस दौरान टीचर्स कुलवंत कौर, सोनिया और अमनप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। अबुल कलाम स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे।

प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने कहा कि जिस तरह से अबुल कलाम ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान डाल कर राष्ट्रीय निर्माण में योगदान डाला था उसी तरह से आज का युथ भी खुद को शिक्षित करके देश के निर्माण में अपना योगदान डाल सकते है। कोई भी देश तभी विकसित हो सकता है जब वहां के बच्चे और यूथ शिक्षित होकर आगे बढ़ते है।