You are currently viewing शिक्षा अधिकारी का बड़ा आदेश, अब स्कूल में पढ़ाते समय अध्यापक नहीं कर सकेंगे ये काम

शिक्षा अधिकारी का बड़ा आदेश, अब स्कूल में पढ़ाते समय अध्यापक नहीं कर सकेंगे ये काम

गुरदासपुर: गुरदासपुर में प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत शिक्षकों को अब कक्षाओं में पढ़ाते समय अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखना होगा। उल्लेखनीय है कि यह आदेश हरपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, गुरदासपुर जिले द्वारा जारी किये गये हैं।

Education authorities big announcement

जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखने होंगे। साथ ही उन्होंने कहा, शिक्षक अपने मोबाइल फोन स्कूल प्रमुख को भी जमा कर सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन के इस फैसले का कड़ा विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक तरफ सरकार स्कूलों में मोबाइल फोन बैन करने के आदेश जारी कर रही है तो दूसरी तरफ ऑनलाइन क्लास लगाने का फैसला लिया जा रहा है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में मोबाइल फोन ले जाने पर कोई रोक नहीं है लेकिन शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि बच्चों की क्लास लेते समय अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखें। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह फैसला बच्चों की शिक्षा में बाधा न आने को देखते हुए लिया है।

Big order of education officer, now teachers will not be able to do these things while teaching in school