You are currently viewing अब शादियों में बैंड बजाएगी पंजाब पुलिस, सर्कुलर जारी; बुकिंग के लिए देने होंगे इतने रुपए

अब शादियों में बैंड बजाएगी पंजाब पुलिस, सर्कुलर जारी; बुकिंग के लिए देने होंगे इतने रुपए

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस अब लोगों के विवाह समारोह में भी बैंड बजाएगा। इस संबंध में मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक नया सर्कुलर जारी किया है। इस नए सर्कुलर में मुक्तसर साहिब पुलिस ने कहा है कि सरकारी और निजी कार्यक्रम के लिए लोग पंजाब पुलिस बैंड को बुक करा सकते हैं।

जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों के लिए एक घंटे की बुकिंग के लिए 5000 रुपये चार्ज रखा गया है। वहीं प्राइवेट कर्मचारियों और आम लोगों के लिए एक घंटे की बुकिंग के लिए 7000 रुपये चार्ज रखा गया है। इसके अलावा प्रति घंटा के हिसाब से सरकारी कर्मचारियों से 2500 रुपये तथा आम लोगों से 3500 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा।

जारी सर्कुलर में इसके अलावा यह भी कहा गया है कि समारोह स्थल तक जाने के लिए गाड़ी का अतिरिक्त खर्च 80 रुपये प्रति किलोमीटर भी वसूला जाएगा। बैंड बुकिंग करवाने के लिए लोग पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन के अलावा मुक्तसर साहिब के फोन नंबर 80549-42100 पर संपर्क कर सकते हैं।

Now Punjab Police will play band in weddings, circular issued; Will have to pay so much for booking