You are currently viewing अब इस दिन होगी बरगाड़ी बेअदबी मामलों से जुड़े तीन केसों की अगली सुनवाई

अब इस दिन होगी बरगाड़ी बेअदबी मामलों से जुड़े तीन केसों की अगली सुनवाई

चंडीगढ़: साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े तीनों केसों की सोमवार को सीजेएम मोनिका लांबा की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान इन केसों में चार्जशीट डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम की रोहतक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। केस के अन्य सात आरोपी डेरा प्रेमी भी अदालत में हाजिर रहे।

सभी आरोपियों को चार्जशीट की कापियां सौंपी गई। राम रहीम की कापियां उनके वकीलों ने हासिल की। अगली सुनवाई 30 मई को होगी। इस केस में राम रहीम सहित बाकी सात आरोपियों को जमानत मिली हुई है। बता दें, कोर्ट ने राम रहीम को विवादित पोस्टर लगाने और पवित्र स्वरूप का अपमान करने के मामलों में जमानत दे दी है। दोनों मामलों में अदालत ने राम रहीम को 50-50 हजार रुपये का मुचलका देने का आदेश दिया है।

Now on this day the next hearing of three cases related to bargadi sacrilege cases will be held