You are currently viewing Good News: अब महज 2500 रुपए खर्च कर लगवाएं इलेक्ट्रिक चार्जर, सरकार दे रही 6 हजार रुपए की सब्सिडी

Good News: अब महज 2500 रुपए खर्च कर लगवाएं इलेक्ट्रिक चार्जर, सरकार दे रही 6 हजार रुपए की सब्सिडी

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों के चलते लोगों में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का रुझान बढ़ने लगा है और लोग बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। इसी बीच अच्छी खबर है कि अब आप घर बैठे दोपहिया या तीन पहिया वाहनों के लिए 2500 खर्च कर निजी चार्जर खरीद सकते है और अपने घर, पार्किंग कहीं भी इंस्टाल करवा सकेंगे।

इसके लिए दिल्ली सरकार ने पहल की है। दिल्ली सरकार चार्जिंग स्टेशनों के लिए शुरुआती 30,000 आवेदकों को 6000 रुपए की सब्सिडी भी दे रही है, जिससे हर चार्जर की कीमत 2500 रह गई है।

चार्जर लगाने के लिए आवेदक पोर्टल पर जाकर अपना पसंदीदा इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जर देख सकते हैं। पोर्टल पर आप चार्जर की कीमतों की तुलना भी कर सकते हैं। आप ऑनलाइन के साथ-साथ फोन पर भी आर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर करने के एक सप्ताई के भीतर चार्जर इंस्टॉल कर दिया जाएगा।

Now get the electric charger installed by spending only 2500 rupees government is giving a subsidy of 6 thousand rupees