You are currently viewing तेल पर राहत के बाद अब म‍िलेगी सस्‍ती चीनी, सरकार ने ल‍िया एक और बड़ा फैसला

तेल पर राहत के बाद अब म‍िलेगी सस्‍ती चीनी, सरकार ने ल‍िया एक और बड़ा फैसला

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने के बाद केंद्र सरकार ने अब चीनी को लेकर भी बड़ा फैसला ले लिया है। एक जून से चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लग जाएगा। सरकार का तर्क है कि बढ़ते चीनी दामों को रोकने और देश में इसकी सुचारू सप्लाई जारी रखने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस साल 31 अक्टूबर तक ये पाबंदी जारी रहने वाली है।

उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से चीनी के न‍िर्यात पर प्रत‍िबंध की जानकारी दी गई। इससे पहले सरकार की तरफ से सूरजमुखी और सोयाबीन तेल के आयात पर कस्‍टम ड्यूटी खत्‍म कर दी। इस फैसला का असर सीधे तौर पर खाने के तेल की कीमत पर पड़ेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक नोट‍िफ‍िकेशन में कहा, ‘चीनी (कच्ची, र‍िफाइन और व्‍हाइट शुगर) का निर्यात एक जून, 2022 से प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है।’

नोट‍िफ‍िकेशन में यह भी बताया गया क‍ि यह पाबंदी सीएक्सएल और टीआरक्यू के तहत यूरोपीय संघ और अमेरिका को निर्यात की जा रही चीनी पर लागू नहीं होगी। सीएक्सएल और टीआरक्यू के तहत इन क्षेत्रों में एक निश्चित मात्रा में चीनी का निर्यात किया जाता है।

now cheap sugar will be available