You are currently viewing तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात कैदी और आतंकी अब नहीं लगा पाएंगे कॉल, इस तकनीक से लगाई जाएगी लगाम

तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात कैदी और आतंकी अब नहीं लगा पाएंगे कॉल, इस तकनीक से लगाई जाएगी लगाम

नई दिल्ली: तिहाड़ में लगातार मिल रहे मोबाइल फोन से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जेल से पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिश फोन पर रचे जाने का खुलासा होते ही जेल प्रशासन भी सकते में आ गया है और हर हाल में कैदियों के बीच मोबाइल की पहुंच पर रोक लगाने में जुट गया है। इसके लिए तिहाड़ प्रशासन ने अब जेल के वार्ड में भी जैमर लगाने का निर्णय लिया है। ये जैमर जेल के हाई रिस्क वार्ड में लगाए जाएंगे, ताकि इन वार्ड में बंद कुख्यात गैंगस्टर व आतंकी मोबाइल का इस्तेमाल न कर सकें।

इसकी जानकारी तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि तिहाड़ के इन कैदियों पर अब तकनीक का इस्तेमाल कर लगाम लगाई जाएगी। मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम को बंद करने से जेल में अब जेल से कैदियों का कॉल करना बंद हो जाएगा। इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। माना जा रहा है कि हाई रिस्क वार्ड में जैमर लगने के बाद मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।

Notorious prisoners and terrorists lodged from Tihar Jail will no longer be able to make calls