You are currently viewing नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को सुनाई गई 10 साल कारावास की सजा, अपराध जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को सुनाई गई 10 साल कारावास की सजा, अपराध जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नई दिल्ली: बेलारूस के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेस बालियात्स्की को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। अदालत ने उन्हें सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को फाइनेंस करने का दोषी ठहराया गया है। यूरोपीय यूनियन ने बेलारूस सरकार के इस कदम की आलोचना की है।

एलेस (60) को मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए उनके कार्यों की वजह से पिछले साल अक्टूबर में शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके समर्थकों का कहना है कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की सरकार उन्हें जबरदस्ती चुप कराना चाहती है।

सोशल मीडिया पर वायरल मिंस्क अदालत की फुटेज में देखा जा सकता है कि वियास्ना मानवाधिकार केंद्र के सह-संस्थापक एलेस (60) के दोनों हाथ हथकड़ियों में बंधे हुए हैं और वह कोर्टरूम के कटघरे से अदालती कार्यवाही को देख रहे हैं।

बता दें कि एलेन को 2021 में भी गिरफ्तार किया गया था। वह और उनके तीन और सहयोगियों पर प्रोटेस्ट को फाइनेंस करने और पैसों की तस्करी का आरोप लगाया गया था।

Nobel Peace Prize winner sentenced to 10 years imprisonment you will be surprised to know the crime