You are currently viewing मूसेवाला केस में NIA ने कसा शिकंजा, बिश्नोई गैंग की प्रापर्टी होगी जब्त

मूसेवाला केस में NIA ने कसा शिकंजा, बिश्नोई गैंग की प्रापर्टी होगी जब्त

नई दिल्ली: पंजाबी गायर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर शिकंजा कसता जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अब गैंगस्टर की प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही यमुना नगर में काला राणा की प्रॉपर्टी भी सीज होगी।

इतना ही नहीं, सोनीपत और दिल्ली में काला जठेड़ी और उसके गुर्गों से जुड़ी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। लॉरेंस बिश्नोई के बमबीहा गैंग पर जांच एजेंसी बड़ी कार्रवाई करेगी। कुछ ही देर बाद पंजाब के सिरस्रा के तख्तमल गांव में बमबीहा की तीन प्रोपर्टी सीज की जाएगी। एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वह बठिंडा जेल में बंद था।

NIA tightens screws in Musewala case, property of Bishnoi gang will be confiscated