
गुरदासपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को पंजाब के गुरदासपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तीन दिन पहले गिरफ्तार किए गए एक युवक की निशानदेही पर NIA की टीम ने श्री हरगोबिंदपुर के भामरी गांव से विस्फोटक जैसी वस्तु बरामद की है। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने 200 मीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, NIA ने तीन दिन पहले जिला गुरदासपुर के कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के गांव भैणी बांगर निवासी सन्नी नाम के युवक को एक मामले में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद, बुधवार को NIA की एक टीम सन्नी को लेकर श्री हरगोबिंदपुर के भामरी गांव पहुंची।

हालांकि NIA की टीम अभी इस मामले में कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, टीम ने पुलिस के साथ मिलकर भामरी गांव में बंद पड़े एक निजी स्कूल की दीवार के पास तालाब से पेंट की एक प्लास्टिक की बाल्टी बरामद की है, जिसमें विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तत्काल बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों को बुला लिया गया है। श्री हरगोबिंदपुर पुलिस स्टेशन ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है।
View this post on Instagram


NIA takes major action in Punjab










