You are currently viewing चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम होने की खबर से लोगों में मची अफरा-तफरी

चंडीगढ़ के एलांते मॉल में बम होने की खबर से लोगों में मची अफरा-तफरी

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के एलांते मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां बम होने की खबर मिली। पुलिस ने मॉल के सारे कर्मचारियों और लोगों को मॉल के बाहर निकाला। मॉल के बाहर अफरा -तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पुलिस अधिकारियों, बम निरोधक दस्ते और पायर ब्रिगेड की टीम समेत और पुलिस कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। हालांकि, बाद में यह सामने आया कि त्योहारों के सीजन के मद्देनजर, एक अच्छी सोची समझी रणनीति के तहत मोकड्रिल की गई थी। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक मॉल के अंदर तलाशी मुहिम चलाई गई।

बम होने की सूचना मिलते ही मॉल के एक-एक शोरुम की अच्छी तरह तलाशी ली गई। इसके अलावा पार्किंग में खड़े वाहनों की भी चैकिंग की गई। डोग स्कवाड की टीम भी जांच करती नजर आई। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई। जिसके बाद लोगों को मॉल के अंदर जाने की अनुमित दे दी गई।

News of bomb in Elante Mall in Chandigarh created panic among people