You are currently viewing नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, अब 1 साल जेल में बिताएंगे

नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, अब 1 साल जेल में बिताएंगे

पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की अदालत में सरेंडर कर दिया है। 34 साल पुराने (1988) रोड रेज के एक मामले उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। आज सिद्धू सरेंडर करने के लिए पटियाला की एक अदालत पहुंचे थे। अदालत पहुंचते ही उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर के बाद अन्य कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई गई। अब उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद उनको पटियाला जेल भेज दिया जाएगा। नवतेज सिंह चीमा सहित पार्टी के कुछ नेता सिद्धू के साथ घर से जिला अदालत तक गए थे। यह अदालत कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष के आवास के पास स्थित है। चीमा सिद्धू को SUV से अदालत तक लेकर गए। शुक्रवार की सुबह कुछ समर्थक सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे।

Navjot Singh Sidhu surrenders in Patiala court, will now spend 1 year in jail