You are currently viewing नवजोत सिद्धू की चेतावनी: पंजाब में 2024 तक 4 लाख करोड़ हो जाएगा कर्ज, हालात न सुधरे तो…
Demand to dismiss sidhu

नवजोत सिद्धू की चेतावनी: पंजाब में 2024 तक 4 लाख करोड़ हो जाएगा कर्ज, हालात न सुधरे तो…

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा का आज विशेष सत्र बुलाया गया था। सदन की समाप्ती के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रैस वार्ती की। इस मौके पर उन्होंने चेतावती देते हुए कहा कि यदि हालात न सुधरे तो पंजाब में गृह युद्ध होगा। पंजाब रहने लायक नहीं रहेगा।

इसका सबसे बड़ा कारण उन्होंने बताया कि पंजाब की आमदन बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है और पंजाब पर सबसे ज्यादा कर्ज है। कैग की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 तक पंजाब में 4 लाख करोड़ का कर्ज होगा।

सिद्धू ने कहा कि राज्य की 24 फीसदी आमदनी कर्च का ब्याज चुकाने में ही चली जाती है। पंजाब एक व्यक्ति पर सिर्फ 870 रुपए खर्च करता है जबकि बाकि राज्यों में यह खर्च 3500 रुपए है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई नोट छापने वाली मशीन तो है नहीं, इसलिए हमें पंजाब के लिए आमजन के स्रोत बढ़ाने होंगे।

Navjot Sidhu’s warning: Punjab will have Rs 4 lakh crore debt by 2024, if the situation does not improve…