You are currently viewing नवजोत सिद्धू की मेडिकल जांच में सामने आई ये बात; मेडिकल बोर्ड ने की ‘लो फैट-हाई फाइबर’ खाने की सिफारिश

नवजोत सिद्धू की मेडिकल जांच में सामने आई ये बात; मेडिकल बोर्ड ने की ‘लो फैट-हाई फाइबर’ खाने की सिफारिश

चंडीगढ़: 34 साल पुराने रोड रेज केस में पटियाला जेल में बंद नवजोत सिद्धू की सोमवार को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच की गई थी। अब उनकी जांच रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें उनका लीवर हाई फैटी निकला है। डॉक्टरों के बोर्ड ने उनके लिए लो फैट- हाई फाइबर वाली डाइट की सिफारिश की है। सिद्धू को कड़ी सुरक्षा में पटियाला जेल से लाया गया था। जिसके बाद उनके ब्लड और यूरीन के टेस्ट किए गए। इसके अलावा पुराना मेडिकल रिकॉर्ड भी खंगाला गया। सिद्धू के लिए वैजिटेबल सूप, खीरा, चुकंदर और जूस की सिफारिश की गई है। इसके अलावा गेहूं की जगह बाजरे की रोटी दी जा सकती है। सिद्धू की डाइट से कार्बोहाइड्रेट्स को पूरी तरह से हटाया गया है।

Navjot Sidhu’s medical examination revealed this thing