You are currently viewing नवजोत सिद्धू आज करेंगे सरेंडर, सिक्योरिटी ली गई वापस, जेल में दिन काटने को मिलेगा यह सामान

नवजोत सिद्धू आज करेंगे सरेंडर, सिक्योरिटी ली गई वापस, जेल में दिन काटने को मिलेगा यह सामान

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू आज पटियाला कोर्ट में सरेंडर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार 34 साल पुराने रोडरेज केस में सिद्धू की सजा एक साल बढ़ा दी। वहीं, सिद्धू को दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब सरकार ने 45 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा वापस लेने का भी आदेश दिया है।

पंजाब सरकार सिद्धू को पटियाला जेल भेज सकती है। सिद्धू को जेल के अंदर कोई वीआईपी सुविधा नहीं मिलेगी। सामान्य कैदियों की तरह, सिद्धू को 2 चादरें, 4 पजामा, 2 तौलिए, 3 अंडरवियर, 2 पगड़ी, एक तकिया (2 कवर के साथ), पौधों की एक जोड़ी, एक कंबल, बिस्तर, कुर्सी और मेज (लकड़ी), लिखने के लिए कलम, अलमारी और मच्छरदानी मिलेगी।

Navjot Sidhu will surrender today