You are currently viewing नवजोत सिद्धू जाएंगे जेल, 34 साल पुराने केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा
navjot-sidhus-speech-stops-election-commission-bans-72-hours-will-not-be-able-to-campaign

नवजोत सिद्धू जाएंगे जेल, 34 साल पुराने केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज मामले में बड़ा झटका लगा है। उनको सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। यह रोड रेज का मामला 1988 का है। नवजोत सिंह सिद्धू को पहले इस मामले में राहत मिल गई थी। लेकिन रोड रेज में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसके परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी। अब उसपर सुनवाई करते हुए सिद्धू को एक साल सश्रम यानी कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलते ही पंजाब पुलिस सिद्धू को अपनी कस्टडी में ले लेगी।

आखिर क्या है पूरा मामला?
1988 में सिद्धू का पार्किंग को लेकर 65 साल के गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया था। ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ये बहस पार्किंग को लेकर की गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद गुस्से में आकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कथित तौर पर गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया। इस झगडे के बाद बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने लगी और उसने कुछ दिन बाद दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।

Navjot Sidhu will go to jail, in 34 year old case, Supreme Court sentenced 1 year