You are currently viewing सलाखों के पीछे पहुंचे नवजोत सिद्धू, पटियाला जेल की बैरक नंबर 10 नया ठिकाना; बने कैदी नंबर 241383
navjot-sidhus-speech-stops-election-commission-bans-72-hours-will-not-be-able-to-campaign

सलाखों के पीछे पहुंचे नवजोत सिद्धू, पटियाला जेल की बैरक नंबर 10 नया ठिकाना; बने कैदी नंबर 241383

पटियाला: नवजोत सिद्धू पटियाला जेल में एक साल के लिए कैद हो गए हैं। सिद्धू अब कैदी नंबर 241383 हो गए हैं। हर दिन लाखों रुपये की कमाई करने वाले सिद्धू अब जेल में सिर्फ 30 से 90 रुपये प्रतिदिन कमा पाएंगे। पहले उन्हें लाइब्रेरी अहाते में रखा गया। हालांकि बाद में कैदी नंबर अलॉट कर बैरक नंबर 10 में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उन्हें हत्या में सजा काट रहे 8 कैदियों के साथ रखा गया है। बैरक में सिद्धू को सीमेंट से बने थड़े पर सोना होगा।

जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार सजायाफ्ता कैदियों को सफेद कपड़े पहनना जरूरी है। इसलिए रंगीन जिंदगी जीने वाले सिद्धू को भी अन्य कैदियों की तरह सफेद कपड़े पहनने होंगे।

जेल में हर कैदी को काम करना होता है। क्योंकि सिद्धू अभी अभी ही जेल पहुंचे हैं तो उन्हें शुरुआती तीन महीने काम करने का प्रशिक्षण लेना होगा। उन्हें तीन महीने अवैतनिक काम करना होगा। तीन महीने बाद ही सिद्धू को काम के पैसे मिलने लगेंगे। जिसमें भी वो 30 से 90 रुपए प्रतिदिन कमाने को मिलेंगे।

Navjot Sidhu behind bars, Barrack No. 10 of Patiala Jail new hideout; Became prisoner number 241383