You are currently viewing MP सुशील रिंकू ने गुरु पर्व पर गुरुघरों में टेका माथा, सरबत के भले की अरदास की

MP सुशील रिंकू ने गुरु पर्व पर गुरुघरों में टेका माथा, सरबत के भले की अरदास की

-मुख्यमंत्री भगवंत मान का इस पवित्र दिवस पर सचखंड श्री हजूर साहिब के लिए निशुल्क रेल यात्रा शुरू करने पर किया आभार व्यक्त

जालंधर: लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न गुरुघरों में शीश नवाया और सरबत के भले की अरदास की।

उन्होंने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन, गुरुद्वारा गुरु नानक मिशन समेत विभिन्न इलाकों में गुरु पर्व पर आयोजित समागमों में शिरकत की और अपनी हाजिरी लगवाई।

रिंकू ने कहा कि आज का दिन बेहद पवित्र है जिसे सिर्फ पंजाब ही नहीं ब्लकि देश-विदेश में पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इतने पावन दिवस पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली निशुल्क ट्रेन सचखंड श्री हजूर साहिब के लिए रवाना की। उन्होंने कहा कि ये योजना लोगों को हमारे धर्म व संस्कृति से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

इस दौरान उन्होंने विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में आयोजित लंगर में भी शिरकत की और पंगत के बीच बैठकर लंगर छका। इस बीच प्रबंधक कमेटियों की तरफ से उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

उन्होंने सभी लोगों से श्री गुरु नानक देव जी की तरफ से दर्शाए गए मार्ग पर चलने की अपील की और कहा कि हमें श्री गुरु नानक देव जी के किरत करो, नाम जपो व वंड छको के सिद्धांत पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

MP Sushil Rinku paid obeisance at Guru Ghars on the occasion of Guru Parva and prayed for the well-being of Sarbat.