You are currently viewing सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को गहरा सदमा, इलाज के दौरान भाभी का निधन; अंतिम संस्कार आज

सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को गहरा सदमा, इलाज के दौरान भाभी का निधन; अंतिम संस्कार आज

कलानौर: लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को उस समय गहरा सदमा लगा, जब उनके बड़े भाई इंद्रजीत सिंह रंधावा की पत्नी परमिंदर कौर (61) का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस संबंध में इंद्रजीत सिंह रंधावा ने बताया कि उनकी पत्नी परमिंदर कौर पिछले कुछ महीनों से कैंसर से पीड़ित थीं। उनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था और सेहत में सुधार के बावजूद उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को तीन बजे जद्दी गांव धारोवली में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

MP Sukhjinder Singh Randhawa deeply shocked sister-in-law dies during treatment; funeral today