You are currently viewing पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, मेला देखकर लौट रहे थे घर; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, मेला देखकर लौट रहे थे घर; अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

होशियारपुर: होशियारपुर जिले के मुकेरिया के पास हाजीपुर-मानसर रोड पर देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार का चालक मौके से भाग गया और उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी देते हुए मृतक महिला के भाई टिम्मी ने बताया कि उसकी बहन रेखा रानी (35) पत्नी पूरन चंद निवासी धमोटा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) अपनी बेटी गरिमा मेहरा (7) और बेटे रिधम (13) के साथ थी। देर शाम तलवाड़ा गए चिंगाड़मा मेला देखकर ट्रॉली में घर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे जब वह मानसर रेलवे फाटक के पास पहुंचे और उनका गांव नजदीक था तो वह वहां से पैदल चलने लगे।

जब वह गेट के दूसरी तरफ पहुंचे तो इसी दौरान कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग गया। इस हादसे में रेखा और उनकी बेटी गरिमा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि बेटे रिधम के अलावा 5-6 अन्य लोग भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल मुकेरियां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेखा और गरिमा को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिए गए हैं। मृतक महिला अपने पीछे एक बेटा और पति छोड़ गई है।

Mother and daughter died in a tragic road accident in Punjab, they were returning home after seeing a fair; hit by an unknown vehicle