You are currently viewing पंजाब में पारा 43 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

पंजाब में पारा 43 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

चंडीगढ़: पंजाब में तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो गई है। पंजाब में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान लुधियाना में दर्ज किया गया जहां पारा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने पंजाब में दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सूबे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार (17 मई) को बारिश के साथ तेज गरज व चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। हालांकि 18 मई को भी कुछ जगहों पर बारिश रहेगी। इसके बाद 19 मई से मौसम शुष्क हो जाएगा।

सोमवार को पंजाब के पारे में 0.5 डिग्री की वृद्धि देखने को मिली, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक रहा। पंजाब में समराला 43.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं पंजाब के अन्य प्रमुख शहरों में अमृतसर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री, लुधियाना का भी 40.5, पटियाला का 41.2, पठानकोट का 41.0, बरनाला का 41.3, जालंधर का 39.9 और रोपड़ का 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Mercury crosses 43 degrees in Punjab Meteorological Department issues yellow alert for two days