You are currently viewing सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामलाः पंजाब सरकार ने भी गठित की उच्च स्तरीय कमेटी, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामलाः पंजाब सरकार ने भी गठित की उच्च स्तरीय कमेटी, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

फिरोजपुर (PLN-Punjab Live News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब सरकार भी सख्त हो गई है। सरकार ने इसके लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है ।यह कमेटी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपेगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी में जस्टिस (सेवामुक्त) मेहताब सिंह गिल, पूर्व सचिव गृह मामले और न्याय अनुराग वर्मा शामिल होंगे।

वहीं, पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है एक वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करवाने की मांग की है। मनिंदर सिंह ने याचिका दायर कर कहा है कि पंजाब के मौजूदा हालातों को देखते हुए पीएम के काफिले में मुख्य सचिव या डीजीपी की कार का होना अनिवार्य है, लेकिन इस दौरान न तो मुख्य सचिव और न ही डीजीपी का कोई प्रतिनिधि पीएम के काफिले में शामिल हुआ था।

matter of lapse in PM security reached the Supreme Court Punjab government also constituted a high level committee will submit the report in three days