श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुईं मनू भाकर, कहा- यहां की गई हर अरदास पूरी होती है


अमृतसर:
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली खिलाड़ी मनू भाकर आज श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुईं। इस दौरान मनू भाकर ने कहा कि वह श्री हरिमंदिर साहिब में परमात्मा का शुक्रिया अदा करने के लिए आई हैं।

मनू भाकर ने आगे कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब आकर उन्हें आत्मिक रूप से संतोष प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां की गई हर अरदास पूरी होती है, और वह आज भी अरदास करेंगी, जो ज़रूर पूरी होगी।

Manu Bhaker bowed down in Sri Harimandir Sahib, said- every prayer made here is fulfilled

You cannot copy content of this page