You are currently viewing एक्शन मोड में मान सरकार, तृप्त बाजवा के खिलाफ जांच शुरु, 28 करोड़ के घपले का आरोप

एक्शन मोड में मान सरकार, तृप्त बाजवा के खिलाफ जांच शुरु, 28 करोड़ के घपले का आरोप

चंडीगढ: कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों द्वारा किए गए घोटालों को लेकर मान सरकार एक्शन मोड में है। साधु सिंह धर्मसोत, संगत सिंह गिलजीयां के बाद अब तृप्त बाजवा भी जांच के दायरे में आ गए हैं। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा पर 28 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है। जीटी रोड पर पंचायत की जमीन की बिक्री को लेकर धालीवाल ने जांच शुरू कर दी है। यह वही जमीन है जिस पर पिछले हफ्ते मंत्री धालीवाल पर ही आरोप लगाए जा रहे थे।

मंत्री ने कहा कि अमृतसर जीटी रोड पर एक महंगी जगह पर कॉलोनी काटी जा रही है। पिछले महीने उन पर पंचायत की जमीन बेचने का आरोप लगा था। जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि जमीन की फाइल पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री त्रिपत राजिंदर बाजवा के दस्तखत हैं।

Mann Sarkar in action mode, investigation started against Tript Bajwa, accused of scam of 28 crores