You are currently viewing पंजाब में बड़ी वारदात: दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर व्यक्ति की हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे आरोपी; सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था मृतक

पंजाब में बड़ी वारदात: दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर व्यक्ति की हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे आरोपी; सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था मृतक

डेराबस्सी: मोहाली के डेराबस्सी में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कर्मबीर सिंह (45) के रूप में हुई है। वह गांव रामपुर बहाल डेराबस्सी का रहने वाला था।

पुलिस के अनुसार, आज सुबह कर्मबीर अपनी एक रिश्तेदार महिला को बाइक पर लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कर्मबीर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने कर्मबीर के परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी है तो वे पुलिस को सूचित करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Man stabbed to death in broad daylight, accused came on bike; deceased worked as a security guard