You are currently viewing पंजाब परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: माझा, राजधानी, लिबड़ा, जुझार और दीप बस सर्विस की 5 बसें जब्त

पंजाब परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: माझा, राजधानी, लिबड़ा, जुझार और दीप बस सर्विस की 5 बसें जब्त

फिरोजपुर: पंजाब परिवहन विभाग के फ़िरोज़पुर जिला क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आरटीए) ने अवैध रूप से चल रही पांच निजी बसें ज़ब्त कीं। फिरोजपुर के आरटीए सचिव प्रदीप सिंह ढिल्लों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के आदेश का पालना करते हुए विभाग ने पुन: चैकिंग मुहिम शुरु की तथा इस दौरान माझा बस सर्विस, राजधानी बस सर्विस, लिबड़ा बस, जुझार बस और दीप बस सर्विस की अवैध रूप से चल रही एक-एक बस कब्ज़े में ली गई जो बिना पंजाब मोटर वाहन टैक्स के चलाईं जा रही थीं। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कर चोरी करने वाले निजी बस ऑपरेटरों को बकाया कर की तुरंत अदायगी करने और वाहनों के दस्तावेज़ पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी कर चोर को बक्शा नहीं जायेगा।

Major action of Punjab Transport Department: Five buses of Majha, Rajdhani, Libra, Jujhar and Deep bus service seized