You are currently viewing जालंधर में कांग्रेस नेता के घर नौकरानी ने लगाया फंदा, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

जालंधर में कांग्रेस नेता के घर नौकरानी ने लगाया फंदा, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

जालंधर: जालंधर में शिव विहार के पास स्थित कांग्रेस के पूर्व पार्षद रोहन सहगल के घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान निकिता के रूप में की गई है, जो सोढ़ल नगर की रहने वाली थी और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की निवासी थी। निकिता का परिवार यूपी में रहता है और वह अपनी बुआ के पास जालंधर में रह रही थी।

जानकारी के अनुसार, निकिता वर्मा पिछले लगभग पांच वर्षों से रोहन सहगल के घर में काम कर रही थी। सुबह के समय बुआ कृष्णा वर्मा को फोन आया कि उनकी भतीजी ने आत्महत्या कर ली है। कृष्णा वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचीं।

परिवार ने आरोप लगाया है कि आत्महत्या की जगह पर कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे आत्महत्या के संकेत मिल सकें। परिवार का कहना है कि उनकी भतीजी की हत्या की गई है, हालांकि उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया है। परिवार ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कृष्णा वर्मा ने पूर्व कर्मचारी पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई के लिए सबूत इकट्ठा कर रही है।

maid-hanged-herself-at-congress-leaders-house-in-jalandhar-family-suspects-murder