लुधियाना: लुधियाना शहर का रेलवे स्टेशन भी अब स्मार्ट बनने जा रहा है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को 478 करोड़ रुपए की लागत से विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इसलिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
इस संबंध में रवनीत बिट्टू ने कहा कि वर्ष 2020 में लुधियाना रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की मांग को लेकर उन्होंने तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष एक मांग रखी थी। कई टीमों और अधिकारियों के साथ कई बैठकों और चर्चाओं के बाद इसे हरी झंडी मिल गई।
Ludhiana is going to get a big gift! ‘Smart Railway Station’ to be built at a cost of crores