You are currently viewing लुधियाना: प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू, मालिक को लाखों का नुकसान

लुधियाना: प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू, मालिक को लाखों का नुकसान

लुधियाना: लुधियाना के फोकल पॉइंट इलाके में प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री में आज आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ रोड पर स्थित शाम एंड कंपनी की फैक्ट्री है। सुबह करीबन पांच बजे फैक्ट्री की पहली मंजिल पर से धुआं निकलता हुआ देखा गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक को दी।

फैक्ट्री मालिक ने सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। करीबन दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि आगजनी से मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Ludhiana: A massive fire broke out in a plastic granule factory, controlled after 2 hours of hard work, loss of lakhs to the owner