You are currently viewing दिल्ली बॉर्डर पर लगी ट्रकों की लगी लंबी लाइन, नहीं मिल रही एंट्री; जानें इसके पीछे का कारण

दिल्ली बॉर्डर पर लगी ट्रकों की लगी लंबी लाइन, नहीं मिल रही एंट्री; जानें इसके पीछे का कारण

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के शहरों में वायु प्रदूषण की विकराल होती स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट तक ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद सरकार ने इस दिशा में कई फौरी कदम उठाए हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि इनसे प्रदूषण की समस्‍या से निपटने में आसानी होगी। प्रदूषण से निजात के लिए जो तात्‍कालिक कदम उठाए गए हैं, उनमें अन्‍य राज्‍यों से राष्‍ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर रोक भी शामिल है, जिसकी वजह से बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है।

दिल्‍ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए 10 निर्देश जारी किए, जिसमें गैर-जरूरी सामान की ढुलाई करने वाले ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रोक भी शामिल है। राष्‍ट्रीय राजधानी में ट्रकों पर यह रोक फिलहाल 21 नवंबर तक के लिए लगाई गई है, जिसके बाद आगे की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। राष्‍ट्रीय राजधानी में निर्माण और तोड़फोड़ संबंधी गतिविधियों पर भी 21 नवंबर तक रोक लगा दी गई है।

Long line of trucks on Delhi border, not getting entry; Know the reason behind it