जालंधर: कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। हाल ही में निहंग सिंहों द्वारा दुकान पर हंगामा करने के बाद, सहज अरोड़ा ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने घोषणा की है कि वह जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे और जत्थेदार साहिब को एक मांग पत्र सौंपकर पूछेंगे कि उन्हें पगड़ी पहनने की इजाजत है या नहीं। सहज अरोड़ा ने यह भी कहा है कि वह प्रशासन और श्री अकाल तख्त साहिब से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं।
देखें VIDEO-
View this post on Instagram
कुछ समय पहले, निहंग सिंहों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर जाकर हंगामा किया था। उनका आरोप था कि सहज अरोड़ा द्वारा बनाए जा रहे वीडियो सिख कौम का अपमान कर रहे हैं और बच्चों पर गलत प्रभाव डाल रहे हैं। निहंग सिंहों ने सहज अरोड़ा से मांग की थी कि वह या तो पगड़ी पहनना बंद करें या फिर वीडियो बनाना बंद करें।
सहज अरोड़ा द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब जाने की घोषणा ने इस विवाद को और तूल दे दी है। अब सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई हैं कि श्री अकाल तख्त साहिब इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।
View this post on Instagram
After getting warning from Nihang Singhs, Kulhad Pizza Couple released a video, Sahaj Arora gave this reply