जालंधर: जालंधर के फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार कारण उनकी पिज्जा की रेसिपी नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ रही है कि सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर अलग हो रहे हैं।
इस अफवाह का कारण है दोनों का इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना। इसके साथ ही, दोनों ने हाल ही में अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ ऐसी पोस्टें शेयर की हैं जिनसे लोगों को ये लग रहा है कि दोनों के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस खबर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग इस खबर को दुखद बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे महज एक अफवाह मान रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि ये अफवाह कितनी सच है।
कुल्हड़ पिज्जा कपल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अपने वीडियो और फोटो के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। लेकिन हाल ही में दोनों के बीच कुछ अनबन की खबरें सामने आ रही हैं।
View this post on Instagram
kulhad-pizza-couple-is-once-again-in-the-news-this-thing-sparked-a-debate