You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप द्वारा लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण कैम्प

Innocent Hearts ग्रुप द्वारा लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण कैम्प

जालंधर (अमन बग्गा): बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे ‘दिशा-एक अभियान’ के तहत इनोसैंट हाट्र्स में मैडीकल सर्विसेज के अंतर्गत सिविल अस्पताल के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण कैम्प लगाया गया, जोकि स्कूल के विद्यार्थियों के लिए था, जिनकी उम्र १५ से १८ (कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थी) के बीच की थी। विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से सहमति पत्र भेजा गया था। जिनके सहमति पत्र प्राप्त हुए, उन्हीं को ही टीकाकरण किया गया।

इस अवसर पर डा. नूपुर सूद (एम.डी., पेड्रियाट्रिक्स) के बच्चों के साथ आए उनके अभिभावकों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए उनके बच्चों के टीकाकरण को अनिवार्य बताया और पूरी तरह से सावधानी बरतने के लिए कहा। इस अवसर पर डा. अनूप बौरी (इनोसैंट हार्टस ग्रुप के चेयरमैन) व डा. चंदर बौरी (मैनेजिंग डायरैक्टर, हैल्थ सर्विसिज़) ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम हेतु बच्चों को टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए तथा मास्क पहनने के साथ-साथ सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।