
चंडीगढ़: खालिस्तानी आतंकवादियों ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज दावा किया है। जारी किए गए एक पोस्ट में उन्होंने हरियाणा की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट के अनुसार, यह कथित हमला हरियाणा के ‘जीनगढ़’ नामक स्थान पर स्थित चौकी पर किया गया है।
हालांकि, इस दावे की स्वतंत्र रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। न तो जीनगढ़ नामक किसी ऐसी जगह की जानकारी मिली है और न ही हरियाणा में किसी पुलिस चौकी पर इस तरह के किसी विस्फोट की खबर है।
यह पोस्ट खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा की ओर से जारी किया गया बताया जा रहा है। इसमें पंजाब में सिखों पर कथित अत्याचारों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इसे किसी भी कीमत पर सहा नहीं जाएगा। पोस्ट में सीधे तौर पर केंद्र सरकार को भी धमकी दी गई है। इसमें लिखा गया है – “दिल्ली तगड़ी हो जा, सिख आ रहे हैं।”
सुरक्षा एजेंसियां इस सोशल मीडिया पोस्ट और इसके दावे की जांच कर रही हैं। फिलहाल, इसे केवल एक अपुष्ट दावा माना जा रहा है क्योंकि कथित घटना या स्थान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
View this post on Instagram

Khalistani terrorists claim grenade attack in Haryana




