You are currently viewing दिवाली पर केजरीवाल सरकार का तोहफा, बाजारों के बनेंगे वेब पोर्टल, विदेशों में भी सामान बेच सकेंगे कारोबारी

दिवाली पर केजरीवाल सरकार का तोहफा, बाजारों के बनेंगे वेब पोर्टल, विदेशों में भी सामान बेच सकेंगे कारोबारी

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) दिवाली के मौके पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के व्यापारियों को तोहफा दिया है। केजरीवाल सरकार दिल्ली के बाजारों के लिए पोर्टल शुरू करने जा रही है। इस पोर्टल पर दिल्ली के सभी छोटे से लेकर बड़े बाजार शामिल होंगे। इसके तहत विदेश में रहने वाले लोग भी पोर्टल की मदद से अपनी जरूरत का सामान दिल्ली के बाजारों से खरीद सकेंगे, इससे व्यापारियों का कारोबार और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वेब पोर्टल पर डीडीए मार्केट भी शामिल होगी और वर्चुअल प्रदर्शनी भी लगाई जा सकेगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पोर्टल अगले साल अगस्त तक तैयार हो जाएगा। बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि त्योहार को मनाते समय हमें कोरोना और डेंगू से भी खुद का बचाव रखना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंगू तेजी से चल रहा ,है इसलिए अपने घरों के आसपास और घरों में पानी इकट्ठा होने दें।

kejriwal government gift on Diwali web portals will be made for markets, businessmen will be able to sell goods abroad