You are currently viewing पत्रकार सुमेश शर्मा के पिता श्री कमल कुमार शर्मा का निधन, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने प्रकट किया गहरा दुःख, दोपहर साढ़े 12 बजे होगा अंतिम संस्कार

पत्रकार सुमेश शर्मा के पिता श्री कमल कुमार शर्मा का निधन, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने प्रकट किया गहरा दुःख, दोपहर साढ़े 12 बजे होगा अंतिम संस्कार

 

जालंधर: जालंधर के वरिष्ठ पत्रकार एवं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के स्क्रीनिंग कमेटी हेड सुमेश शर्मा के पिता श्री कमल कुमार शर्मा जी का वीरवार देर रात निधन हो गया। वो 73 वर्ष के थे और वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह बीएसएनएल से रिटायर्ड हो चुके थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं। हर कोई उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहा हैं।

श्री कमल कुमार शर्मा का उपचार शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। सुपुत्र पत्रकार सुमेश शर्मा, डॉ राजेश शर्मा व नरेश शर्मा समेत पूरे परिवार ने अपने पिता की बहुत सेवा की ।

स्वर्गीय कमल कुमार शर्मा जी का अंतिम संस्कार 29 नवंबर शुक्रवार दोपहर 12.30 पर लद्देवाली इलाके में पोस्ट ऑफिस के नजदीक पड़ते श्मशान घाट में किया जाएगा।

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू जनरल सेक्रेटरी अजीत सिंह बुलंद पैटर्न प्रदीप वर्मा, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आजाद, सीनियर वाइस प्रधान महाबीर सेठ, वाइस प्रधान कपिल ग्रोवर, नरेंद्र गुप्ता, संदीप वर्मा नीतू कपूर, पीआरओ धर्मेंद्र सोंधी, सचिव मोहित समेत कई पत्रकारों ने श्री कमल कुमार शर्मा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया हैं। प्रधान अमन बग्गा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन शर्मा परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में यही प्रार्थना करते हैं कि पत्रकार सुमेश शर्मा जी डॉ राजेश शर्मा जी नरेश शर्मा जी और उन के परिवार को भगवान शक्ति हिम्मत सहनशीलता धैर्य प्रदान करें और उन के पिता जी को अपने चरणों में स्थान दें।