You are currently viewing कृषि कानून वापस लेने के फैसले को अकाल तख्त के जत्थेदार ने सराहा, कहा- सिख व हिंदू को लड़ाने की थी साजिश-पीएम मोदी ने बड़ी राष्ट्रीय आपदा टाली

कृषि कानून वापस लेने के फैसले को अकाल तख्त के जत्थेदार ने सराहा, कहा- सिख व हिंदू को लड़ाने की थी साजिश-पीएम मोदी ने बड़ी राष्ट्रीय आपदा टाली

अमृतसर (PLN-Punjab Live News) केंद्र सरकार की ओर से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के ऐलान के बाद देशभर में किसानों में खुशी का माहौल है। वहीं, कई राजनीतिक पार्टियों ने भी मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना की है। इसी बीच सिखों की प्रमुख संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी पीएम मोदी के फैसले की तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में कुछ लोग सिख और भारत सरकार को लड़ाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन मोदी सरकार के फैसले ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि कारण वापस होने से बड़ी राष्ट्रीय आपदा टल गई है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे और किसान आंदोलन को सिख और भारत सरकार व हिंदुओं के बीच का संघर्ष बना रहे थे, जिसके चलते आने वाले समय में नुकसान झेलना पड़ता।

ज्ञानी हरवीर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध की आड़ में कुछ शरारती लोग धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रहे थे और सिख इतिहास को निशाने पर ले रहे थे, इसलिए पीएम मोदी की जितनी तारीफ हो उतनी कम है।

Jathedar of Shri Akal Takht Sahib appreciated the decision to withdraw the Agriculture Act said PM Modi averted a major national calamity