जालंधर: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को आज ईडी के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच जालंधर कोर्ट में लेकर पहुंचे। पेशी के दौरान कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें, ईडी के अधिकारियों ने आशु को पिछले 10 दिनों से रिमांड पर लिया हुआ है। पिछले 10 दिनों से आशु से लगातार पूछताछ की जा रही है। आशु को ईडी ने 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ईडी ने करीब 5 ऐसे लोगों को तलब किया है जो आशु के बेहद करीबी हैं। इनमें से कुछ वे लोग भी हैं जिनकी संलिप्तता विजिलेंस ने ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाले में पाई थी। आने वाले दिनों में जांच सूची में तलब किए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।
यहां तक कि आशु के कई करीबी लोगों के वित्तीय खातों की भी जांच की जा रही है। अधिकारी कई निवेशकों और फाइनेंसरों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं।
Jalandhar: Remand of Congress leader Bharat Bhushan Ashu ends court again sends him to judicial custody for 14 days