You are currently viewing जालंधर पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली; जर्मन-चीनी पिस्टल बरामद

जालंधर पुलिस की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली; जर्मन-चीनी पिस्टल बरामद

जालंधर: जालंधर में पुलिस और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कई अवैध हथियार बरामद किए हैं।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल सैल की टीम हथियार बरामदगी के लिए दो आरोपियों को जालंधर कैंट के नंगर करारखां गांव ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान आदमपुर निवासी हरिंदर सिंह और जालंधर कैंट निवासी सुखमनजोत सिंह के रूप में की है। दोनों आरोपियों पर पहले से ही रंगदारी, हत्या, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जर्मन मेड रिवॉल्वर, एक चाइनीज पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल, इस घटना में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

jalandhar-police-encounters-lawrence-bishnoi-gang-members-two-miscreants-shot-german-chinese-pistols-recovered