You are currently viewing जालंधर पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 14 पेटी शराब समेत 2 आरोपी अरेस्ट

जालंधर पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 14 पेटी शराब समेत 2 आरोपी अरेस्ट

जालंधर: पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने शनिवार को कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में शराब की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि बाद में सूचना के आधार पर एक पुलिस दल ने बशीरपुरा के मुख्य बाजार में एक हुंडई सैंट्रो को रोका।

उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने 14 पेटी पंजाब निर्मित शराब बरामद की। स्वपन शर्मा ने कहा कि पुलिस पार्टी ने तुरंत कार में सवार वरिंदर कुमार पुत्र कांता पार्षद निवासी कमल विहार बशीरपुरा जालंधर और नरेश कुमार पुत्र राम अवतार निवासी गुरु नानक पुरा जालंधर को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भो सामने आया कि एक अन्य आरोपी बलदेव सिंह पुत्र रतन लाल निवासी कमल विहार जालंधर भी इस अपराध में शामिल था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना रामा मंडी जालंधर में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वरिंदर के खिलाफ एक्सक्यूज एक्ट के तहत पहले से ही 24 मामले दर्ज हैं, जबकि नरेश कुमार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar Police busts liquor smuggling gang, arrests 2 accused along with 14 boxes of liquor