जालंधर: जालंधर में चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देर रात कुछ युवकों ने सहज अरोड़ा के घर के बाहर अपशब्द कहे, जिसके बाद सहज ने मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर हंगामा शुरू कर दिया।
सहज अरोड़ा ने बताया कि वे अपने कमरे में बैठे थे जब कुछ युवकों ने उन पर भद्दे कमेंट किए। जब सहज ने बाहर आकर युवकों को रोका, तो उन पर धक्का-मुक्की का आरोप लगा। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि आरोपी युवक एक नाबालिग था।
इस घटना से दो महीने पहले भी कपल के खिलाफ एक हमला हुआ था, जब अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए थे। उस समय सहज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर घटना की जानकारी साझा की थी, और सवाल उठाया था कि “क्या कार से किसी की दुश्मनी थी?”
साल भर पहले कपल का एक कथित अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। शुरुआत में सहज ने इस वीडियो को अपना मानने से इनकार किया था, लेकिन बाद में एक पोडकास्ट में उन्होंने इसे स्वीकार किया और इसे एक “बड़ी गलती” बताया। कपल के वीडियो वायरल होने के कारण शहर में कई बार हंगामा भी हुआ है।
Jalandhar: Kulhad Pizza couple in news again, uproar outside their house; know the whole matter