You are currently viewing एक और ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ जालंधर के DC का बड़ा एक्शन, ट्रैवेल एजेंसी का लाइसेंस किया रद्द

एक और ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ जालंधर के DC का बड़ा एक्शन, ट्रैवेल एजेंसी का लाइसेंस किया रद्द

जालंधर: आपराधिक पृष्ठभूमि वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए जिला प्रशासन ने खुरला किंगरा स्थित मैसरज ड्रीम कैसल के हरजीत सिंह नाम के एक और एजेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया।

इसका खुलासा करते हुए यहां उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया कि हरजीत सिंह को प्रशासन द्वारा 16 अगस्त 2018 को लाइसेंस संख्या 622/एएलसी-4/एलए जारी किया गया था, जो 15 अगस्त 2023 तक वैध था। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट जालंधर से मिली जानकारी के अनुसार फर्म के खिलाफ न्यू बाराद्री थाने में एफआईआर नंबर 31 और 33 सहित दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

घनश्याम थोरी ने आगे कहा कि आरोपी को 4 मई 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला, जिसके कारण प्रशासन द्वारा उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा मैसरज सार इंटरप्राइजेज को पहले 19 मई को जारी किया गया लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है।

Jalandhar DC’s big action against another travel agent, canceled the license of the travel agency