You are currently viewing जालंधर उपचुनाव: सड़क का निर्माण नहीं होने पर विरोध तेज, इलाका निवासियों ने लगाए “NO ROAD NO VOTE” के बोर्ड

जालंधर उपचुनाव: सड़क का निर्माण नहीं होने पर विरोध तेज, इलाका निवासियों ने लगाए “NO ROAD NO VOTE” के बोर्ड

जालंधर: जालंधर कैंट के अधीन आते दीपनगर के निवासियों ने शहर के बीच में बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाए हैं, जिसपर नो रोड, नो वोट लिखा है। इलाका निवासियों का साफ कहना है कि जालंधर कैंट को जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होता है तो इलाके का कोई भी व्यक्ति वोट नहीं देगा। लंबे समय से कैंट से दीपनगर को जाने वाली सड़क टूटी पड़ी है। चुनावों के दौरान नेताओं ने जीत के बाद पहल के आधार पर सड़क बनाने की बात कही थी लेकिन चुनाव भी हो गए और सरकार भी बन गई लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। सड़क न बनने से लोगों को आने जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बोर्ड के माध्यम से इलाका निवासियों ने आम आदमी पार्टी का खुलकर विरोध जताया है।

Jalandhar by-election: Protests intensify over non-construction of road, area residents put up boards saying “NO ROAD NO VOTE”