You are currently viewing जालंधर: नगर निगम की बड़ी लापरवाही, स्ट्रीट लाइट पोल में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

जालंधर: नगर निगम की बड़ी लापरवाही, स्ट्रीट लाइट पोल में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

जालंधर: जालंधर में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीएमसी चौक से गुरुनानक मिशन चौक की तरफ जाति वन-वे सड़क के बीच लगाई गई रेलिंग में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट की चपेट में आने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनय शर्मा के रूप में हुई है जो रोड पर निजी अस्पताल के पास ढाबा चलाता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार, विनय चाय देकर रेलिंग क्रॉस कर ढाबे की ओर जा रहा था तभी रेलिंग के बीच लगे स्ट्रीट लाइट के पोल को छूने पर पर उसे करंट लगा। वह जोर से चिल्लाया और उसकी चीख सुनकर मौके पर उसके पिता भी पहुंचे और आसपास को लोग भी पहुंचे। सभी ने उसे छुड़ाने की कोशिश की। मौके पर लोगों ने टी-शर्ट डालकर युवक को खींचा और पोल से छुड़ाया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि युवक की मौत मौके पर ही करंट लगने से हो चुकी थी।

युवक के शव को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची जहां पुलिस ने मौजूदा लोगों के बयानों के आधार पर नगर निगम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Jalandhar Big negligence of Municipal Corporation youth dies due to electrocution in street light pole