You are currently viewing जय मां छिन्नमस्तिका सेवा सोसायटी ने श्रद्धा और धूमधाम से मनाया 18वां वार्षिक जागरण

जय मां छिन्नमस्तिका सेवा सोसायटी ने श्रद्धा और धूमधाम से मनाया 18वां वार्षिक जागरण

जालंधर: जय मां छिन्नमस्तिका सेवा सोसायटी बस्ती शेख द्वारा 18वां वार्षिक जागरण बड़ा बाजार रामलीला ग्राउंड जालंधर में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से आयोजित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मंजीत सिंह टीटू ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जय मां छिन्नमस्तिका सेवा सोसायटी द्वारा पिछले 17 वर्षों से हर साल माता चिंतपूर्णी दरबार हिमाचल में जागरण का आयोजन किया जाता है। हालांकि, कोरोना के चलते इस साल वहां जागरण करवाने कि इजाजत न मिलने के कारण ये जागरण का आयोजन जालंधर में किया गया। जागरण के दौरान हिमाचल प्रदेश से माता चिंतपूर्णी के दरबार से पवित्र ज्योति लाई गई।

इस अवसर पर शनिवार की रात करीब 8 बजे पंडित अश्विनी डोगरा ने समाज के सदस्यों के साथ पूजा की। 18वें वार्षिक जागरण की शुरुआत महंत पंकज ठाकुर ने श्री गणेश वंदना और गुरु वंदना के साथ की। इसके बाद अमृतसर के राजन चंचल और भजन गायक पवनी अरोड़ा (वॉयस ऑफ पंजाब) ने खूबसूरत भेटे गा कर शिरकत की। इसके बाद दिल्ली के भजन गायक हरबंस लाल बंसी और उनके पुत्र आशीष द्वारा गाए गए भेटो से पूरा भंडाल भक्तिमय हो गया।

जागरण के मुख्य अतिथि विधायक एस. गुरप्रताप सिंह वडाला, मेयर जगदीश राज राजा, सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, इंद्रजीत सिंह बब्बर कोमी मीट प्रधान शिरोमणि अकाली दल पहुंचे। जिनको सोसाइटी के प्रधान और वरिष्ठ अकाली नेता एस. मनजीत सिंह टीटू, चेयरमैन अमरप्रीत सिंह, अध्यक्ष जीवन ज्योति टंडन और अन्य द्वारा सम्मानित किया गया।

जागरण के दौरान भगवान मंदिर, भगवान रघुनाथ मंदिर, देवा चरणजीत कौर वैष्णो मंदिर, महावीर क्लब ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर देवा चरणजीत कौर, काला जुल्का, पिंकी जुल्का, सतीश कक्कड़ आदि भी उपस्थित थे। इस दौरान विपिन आनंद द्वारा कैटरिंग कि सेवा अदा कि गयी। इस अवसर पर नीरज मक्कड़, विक्की सूरी, सुखविंदर सिंह, नरिंदर नंदा, गगनदीप गोरी, गौतम लूथर आदि भी उपस्थित थे।

Jai Maa Chhinnamastika Seva Society celebrated 18th Annual Jagran