You are currently viewing लुधियानाः इस अकाली नेता के ठिकानों पर IT विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे, सीआरपीएफ के जवान भी तैनात

लुधियानाः इस अकाली नेता के ठिकानों पर IT विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे, सीआरपीएफ के जवान भी तैनात

लुधियाना (PLN-Punjab Live News)  लुधियाना के विधानसभा क्षेत्र अयाली में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अयाली के घर पर रेड की। इनकम टैक्स विभाग के करीब 70 अधिकारी व मुलाजिम विधायक अयाली के घर, दफ्तर, राजनीतिक कार्यालय, अपार्टमेंट और कॉलोनी की जांच कर रहे हैं।

इनकम टैक्स की रेड के दौरान मौके पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं और इलाके में किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की रेड मंगलवार सुबह 6:00 बजे हुई है। आपको बता दें कि मनप्रीत सिंह अयाली शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेताओं में से एक है।

2017 में विधानसभा चुनाव जीतने वाले आम आदमी पार्टी के एचएस फुलका ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद हुए उपचुनाव में अयाली कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन संदीप संधू को हराकर विधायक बने थे। मनप्रीत सिंह अयाली को इस बार भी विधानसभा चुनाव के लिए मुल्लांपुर दाखा से टिकट दिया गया है।

IT department raids the house of senior Akali leader and MLA Manpreet Ayali 70 employees are investigating documents